दिनभर की बड़ी ख़बरें: Honeypreet arrested |Petrol Price Hike| PM Modi |वनइंडिया हिंदी

2017-10-03 12

Dera Sacha Sauda chief Gurmeet Ram Rahim's daughter-in-law Honeypreet was arrested today. He was arrested from Mohali near Chandigarh. With the foundation stone of AIIMS in Bilaspur, Himachal Pradesh, PM Modi has started campaigning for the party in the state. Prices of petrol and diesel are increasing steadily. But the rise in the price of petrol and diesel in the country is not only responsible for the rise in the prices of crude oil, but the tax imposed by the government on this is also a reason.

वनइंडिया हिंदी चैनल में हम आपके लिए लेकर आए आए है दिनभर की सबसे बड़ी ख़बरें: डेरा सच्‍चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की गाेद ली बेटी हनीप्रीत को आज गिरफ्तार कर लिया गया। उसे चंडीगढ़ के पास मोहालीे से गिरफ्तार किया गया। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एम्स की आधारशिला रखने के साथ ही पीएम मोदी ने राज्य में पार्टी के चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है। पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. लेकिन देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के लिए सिर्फ कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा जिम्मेदार नहीं है, बल्कि सरकार की तरफ से इस पर लगाया जाने वाला टैक्स भी एक वजह है.